मां बेटी पर धारदार हथियार से हमला , मां की मौके पर ही मौत , बेटी की हालत गंभीर |

0
16



उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में एक शख्स ने घर में घुसकर धारदार चाकू से मां और बेटी पर जानलेवा हमला किया | हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई वही साल साल की मासूम बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई है | उसे पड़ोसियों ने फ़ौरन अपस्ताल पहुंचाया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है | घटना के बाद आरोपी शख्स फरार हो गया था | सुचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस ने आरोपी को खरसियां के रेलवे प्लेट फॉर्म से गिरफ्तार कर लिया है |  फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |


  जानकारी के अनुसार मामला छाल थाना क्षेत्र के कांसाबहार गांव का है |  हत्यारा गांव का रहने वाला राजा चावले है । उसने घर में घुसकर नाबालिक बालिका और मां दिलमती मंझवार व पति महेश मंझवार पर हत्या की नीयत से हमला कर दिया । जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि घायल बच्ची का छाल हॉस्पिटल में इलाज जारी है | जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई  है ।  आरोपी राजा चावले मां-बेटी पर हमला कर मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने खरसियां के रेलवे प्लेट फॉर्म से गिरफ्तार किया है |