Site icon News Today Chhattisgarh

महेश जेठमलानी करेंगे सुप्रीम कोर्ट में डॉ. पुनीत गुप्ता की पैरवी , डीकेएस हॉस्पिटल पर मिली अग्रिम जमानत पर 10 मई को होनी है सुनवाई |

रायपुर / डीकेएस अस्पताल फर्जीवाड़ा मामले में फंसे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के केस की सुनवाई 10 मई को सुप्रीम कोर्ट में होनी है | इस केस की पैरवी देश के नामी वकीलों में से एक राम जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी करेंगे | डॉ. गुप्ता को मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से मिले अग्रिम जमानत को खारिज करने के लिए रायपुर पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई हुई है, जिसकी सुनवाई 10 मई को होगी |  

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 मई को सुनवाई के बाद ये तय होगा कि डॉ. पुनीत गुप्ता को जेल मिलती है या फिर बेल बरकरार रहती है |  दरअसल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाते हुए दलील दी है कि डॉ. पुनीत गुप्ता जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं |  इसके अलावा पुलिस का दावा है उसके पास अस्पताल फर्जीवाड़ा मामले में पर्याप्त सबूत है जिनसे पुनीत गुप्ता दोषी करार हो सकते हैं | 

गौरतलब है कि डॉ. पुनीत गुप्ता को डीकेएस हॉस्पिटल में 50 करोड़ की गड़बड़ी को लेकर पूछताछ करने गोल बाजार पुलिस ने तीन बार नोटिस जारी किया था, जिसके बाद कहीं जाकर डॉ. गुप्ता गोल बाजार पुलिस थाना पहुंचे थे | यहां डॉ. पुनीत गुप्ता से जांच टीम ने 3 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी |   

Exit mobile version