महिलाओं को जागरूक करने और संरक्षण देने वाले महिला एवं बाल विकास विभाग में ही महिला कर्मचारी महफूज नहीं हैं । दरसअल विभाग में पदस्थ अधिकारी द्वारा अपने अधिनस्थ महिला कर्मचारियों को वाट्सएप पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने के मामले सामने आया है | मामले में जांच के बाद अधिकारी के गंदे कारनामे का खुलासा हुआ है ।
बताया जा रहा है कि दुर्ग के महिला बाल विकास कार्यालय में पदस्थ बाल संरक्षण अधिकारी किशन लाल साहू पर विभाग की महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि वे वाट्सएप पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजते हैं । कर्मचारियों ने इसकी शिकायत महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से शिकायत की थी । शिकायत के बाद कलेक्टर अंकित आनंद के निर्देश में जांच टीम गठित की गई । जांच के दौरान महिला कर्मचारियों का आरोप सही पाया गया ।
महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी किरण सिंह ने बताया की किशन लाल साहू संविदा के तहत पिछले 6 वर्षो से बाल संरक्षण अधिकारी के तौर पर पदस्थ हैं । उन्होंने बताया कि उन पर महिला कर्मचारियों के साथ छेड़खानी करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं । जिसकी जांच की गई और मामला सही पाया गया है । किशन लाल साहू से भी जवाब मांगा गया है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा जाएगा ।