महिला को घर में अकेली पाकर चाक़ू के नुक पर किया दुष्कर्म , महिला की शिकायत पर आरोप गिरफ्तार |

0
20

रायपुर में एक महिला को घर में अकेली पाकर युवक ने देर रात घुस और चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया । इस दौरान एमएमएस भी बना लिया । इसके बाद एमएमएस वायरल और जान से मारने की धमकी देते हुए लगातार डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा । पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । घटना खटराइ इलाके का है |

पुलिस ने बताया कि पीडि़ता बलौदाबाजार की रहने वाली है । पति की मौत के बाद से वह राजधानी के एक फैक्ट्री में काम करती थी । वह रोज बलौदाबाजार से आना-जाना करती थी । उसी फैक्ट्री में बलौदाबाजार निवासी सलीम कुरैशी भी ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता था ।उन्होंने बताया कि एक ही इलाके के होने से दोनों के बीच मेलजोल बढ़ गया । सलीम महिला को फैक्ट्री में ही रहने के लिए जगह दिलवा दी थी । पीडि़ता फैक्ट्री स्थित अपने कैमरे में सो रही थी, तभी सलीम उसके कमरे में घुसा और जबरदस्ती करने लगा । पीडि़ता ने चिल्लाने पर आरोपी चाकू निकाल कर डरा दिया और दुष्कर्म किया । इस दौरान सलीम ने पीडि़ता का एमएमएस भी बना लिया । इसके बाद आरोपी एमएमएस वायरल कर देने की धमकी देकर डेढ़ साल तक महिला से बलात्कार करता रहा । कुछ दिनों बाद पीडि़ता अपने परिजनों के पास चली गई और आप बीती बताई । परिजनों की समझाने के बाद पीडि़त ने पुलिस में शिकायत की । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।