कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र में किनारे ग्राम रहमान कापा में सड़क किनारे सुबह नाका के पास सिर धड एवं हाथ पैर कटी व अधजली महिला शव मिलने से हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है कि घटना बीती रात की है , महिला की निमर्म हत्या कर सड़क किनारे फेक दिया गया | ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्राम रहमान कापा में महिला का विकृत शव मिलने की सूचना सुबह ग्रामीणों ने दी। पंडरिया पुलिस ने बताया घटना स्थल से महिला का शव बरामद कर लिया गया है । शव को दो टुकड़े में काटकर फेंका गया है । सिर व धड़ अलग-अलग जगह पर पड़े मिले है । आरोपी का दिल इतने में भी नहीं भरा तो उन्होंने लाश को जलाने का भी प्रयास किया गया है । फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है ।