Site icon News Today Chhattisgarh

महासमुंद लोकसभा सीट से 13 उम्मीदवार मैदान में , बीजेपी ने सांसद चंदू लाल साहू की जगह चुन्नी लाल साहू को तो कांग्रेस विधायक धनेन्द्र साहू को चुनाव में उतारा है |

छत्तीसगढ़ के महासमुंद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है | इस बार महासमुंद सीट पर कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं 
| हालांकि 34 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे |   


ये प्रत्याशी मैदान में 



बीजेपी के टिकट से चुन्नी लाल साहू, कांग्रेस पार्टी से धनेंद्र साहू, बहुजन समाज पार्टी से धनसिंह कोशारिया, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से अशोक सोनी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) रेड स्टार से कॉमरेड भोजलाल नेतम, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से रोहित कुमार कोसरे और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से डॉ विरेंद्र चौधरी चुनाव मैदान में हैं | इसके अलावा बतौर निर्दलीय खिलावन सिंह ध्रुव, चम्पालाल पटेट गुरुजी, जगमोहन भागवत कोसारिया, तरुण कुमार ददसेना, देवेंद्र सिंह ठाकुर और संतोष बंजारे चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं | 


मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए एक नाम के 11 उम्मीदवार 

 
पिछली बार यहां से भारतीय जनता पार्टी के चंदू लाल साहू ने जीत दर्ज की थी |  उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के अजीत जोगी को कड़े मुकाबले में हराया था |  इस चुनाव में चंदू लाल साहू को पांच  लाख तीन हजार 514 यानी 44.51 फीसदी वोट मिले थे, जबकि अजीत जोगी को 5 लाख दो हजार 297 यानी 44.4 फीसदी वोट मिले थे | पर साल 2014 के लोकसभा चुनाव बेहद रोचक थे |  यहां से चंदू लाल साहू नाम के 11 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था |  हालांकि कभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि ये उन सभी उम्मीदवारों के असल नाम थे या नहीं |  बताया जा रहा है कि अजीत जोगी ने मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए इन उम्मीदवारों को छद्म नाम से चुनाव मैदान में उतारा था | 
इससे पहले साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के टिकट पर चंदू लाल साहू ने ही जीत दर्ज की थी |  उस बार उन्होंने अपने करीबी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोतीलाल साहू को हराया था  |  हालांकि साल 2004 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के टिकट पर अजीत जोगी ने जीत पाई थी |  साल 2004 के लोकसभा चुनाव में उनको 4 लाख 14 हजार 647 यानी 53.75 फीसदी वोट मिले थे |  अजीत जोगी ने अपने करीबी बीजेपी के उम्मीदवार विद्या चरण शुक्ल को हराया था | 


महासमुंद लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आती है |  महासमुंद जिला अपने सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है |  यह क्षेत्र कभी सोमवंशी सम्राटों द्वारा शासित दक्षिण कौशल की राजधानी था |  यहां बड़ी संख्या में मंदिर अपनी सुंदरता के साथ हमेशा लोगों को आकर्षित करते हैं | इस जिले की पहचान उस निर्वाचन क्षेत्र के रूप में की जाती हैं, जहां से दिग्गज कांग्रेसी नेता विद्या चरण शुक्ला ने अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत की थी |  वो इस सीट से 6 बार यहां से सांसद चुने गए थे |  वो कुल 9 बार लोकसभा चुनाव जीते थे | जब साल 2004 में उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ी थी, तो वो इसी निर्वाचन क्षेत्र में लौटकर वापस आए थे |  हालांकि कांग्रेस के अजीत जोगी ने उनको यहां से हरा दिया था |  इस सीट से वर्तमान सांसद चंदू लाल शर्मा का टिकट काटकर बीजेपी ने चुन्नी लाल साहू को चुनाव मैदान में उतारा है | 

महासमुंद लोकसभा सीट पर कुल 15 लाख 15 हजार 747 वोटर हैं, जिनमें से 11 लाख 31 हजार 209 वोटरों ने पिछले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था |  यहां पर पुरुष वोटरों की संख्या 7 लाख 57 हजार 276 और महिला वोटरों की संख्या 7 लाख 58 हजार 471 है |  पिछले लोकसभा चुनाव में कुल 5 लाख 76 हजार 917 पुरुष वोटरों और 5 लाख 54 हजार 292 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था |  

Exit mobile version