महात्मा गांधी जी के 150 वा जयंती के अवसर पर 8 वा कोयला “सत्याग्रह “

0
11

सरोज श्रीवास 

रायगढ़  | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोयला सत्याग्रह को ग्राम पेलमा में आज गांधी जी के 150 जयंती के अवसर पर मनाया गया | जिसमें हजारो संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष एक जुट होकर कोयला सत्याग्रह कर क्षेत्र में कोयला खदान का विरोध कर रहे है । और आज ग्राम पेलमा में तमनार ब्लॉक के आसपास के सभी गांव से लोगो का जमावड़ा लगा है ।  जहां हर कोई अपने अपने तरीके से कोयला खदान के विरोध में अपनी आवाज मुखर कर रहे है ।


 पेलमा में हजारों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखकर अनुमान लगाया जा सकता है की ग्रामीणों में कोयला खदान को लेकर कितना आक्रोश है औऱ सभी का एक ही नारा है कि हम अपनी जमीन किसी भी कीमत पर किसी भी कंपनी को नही देंगे | वही  सामाजिक कार्यकर्ता राजेश त्रिपाठी ने बताया कि रैली सभा और सामूहिक चर्चा कर क्षेत्र में खुलने वाले नए कोल ब्लॉक को खुलने ही नही दिया जाय यही सबका एक राय हैं । और आज यहां सामूहिक रूप से हजारो की संख्या में एक जुट होकर यह  संकल्प भी लिया गया |