Site icon News Today Chhattisgarh

मशहूर स्टंट डायरेक्टर व बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन |

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हो गया है | वह मुंबई के सांताक्रूज में सूर्या अस्पताल में भर्ती थे |  वीरू देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर की लिस्ट में शुमार किए जाते थे | 27 मई 2019 के दिन वीरू देवगन दुनिया को अलविदा कह दिया | उन्होंने करीब 80 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ करने का काम किया |  इसमें फिल्म इंकार (1977), मिस्टर नटवरलाल (1979), क्रांति (1981), हिम्मतवाला (1983), शहंशाह (1988), फूल और कांटे (1991) जैसी फ़िल्में शामिल हैं | रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा |  वीरू देवनग की निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है |  तमाम सितारे वीरू देवगन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं | 

वीरू देवगन ने कुछ महीनों से फ़िल्मी पार्टियों में जाना बंद कर दिया था | वे घर पर ही रहते थे | उन्हें आख़िरी बार हाल ही में बेटे की फिल्म टोटल धमाल की स्क्रीनिंग के वक्त देखा गया था |  वीरू देवगन ने 1999 में आई फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ का निर्देशन भी किया था |  बतौर एक्टर वीरू देवगन ने क्रांति, सौरभ और सिंहासन में काम भी किया था | 1992 में आई फिल्म जिगर की कहानी वीरू देवगन ने लिखी थी | वीरू देवगन का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था | उन्होंने बेटे अजय देवगन की फिल्म हिंदुस्तान की कसम (1999) का निर्देशन भी किया था. वीरू देवगन ने अजय की सुपरहिट फिल्म फूल और कांटे के  दमदार एक्शन सीक्वेंस को डायरेक्ट किया था |  

Exit mobile version