मंत्री रविंद्र चौबे को आया दिल का दौरा ,लखनऊ के सहारा अस्पताल में किया गया भर्ती |

0
14

रायपुर / लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश गए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को दिल का दौरा आया है | उन्हें उपचार के लिए लखनऊ स्थित सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है |  रविंद्र चौबे की स्थिति को देखते हुए उनके परिजनों को लखनऊ ले जाने के लिए एआईसीसी की ओर से चार्टेड प्लेन की व्यवस्था की गई है | 

गौरतलब है कि कल वो चुनाव दौरे के लिए रायबरेली और अमेठी के दौरे पर थे, देर शाम से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी। रात में उन्होंने खाना भी नहीं खाया, तड़के उन्होंने बैचेने की शिकायत की और फिर बेहोश हो गये। बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय उनके साथ ही मौजूद थे। छत्तीसगढ़ के साजा से विधाय़क रविंद्र चौबे बेहद कद्दावर नेता माने जाते हैं, वो आठ बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। वो अभी कृषि मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कल दिन भर रायबरेली में चुनाव प्रचार के बाद वो देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ लखनऊ आ गये थे, जहां उनकी देर शाम तबीयत बिगड़ गयी।