गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज अचानक पर्यटन विभाग का जायजा लेने पहुंचे । मंत्री जी को ताम्रध्वज साहू को अचानक सुबह कार्यालय में देखकर अधिकारी-कर्मचारी भी सकते में आ गए | मंत्री ने कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की, कार्यप्रणाली की जानकारी ली | वही उन्होंने अव्यवस्था पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत दुरुस्त करने की बात कही |
बतादे कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शुक्रवार संस्कृति विभाग के ऑफिस पहुंचे थे । खाली दफ्तर और कर्मचारी-अधिकारी नदारद होने पर उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारी को जमकर फटकार भी लगाई थी । इस दौरान उन्होंने सूचना केंद्र में फर्जी ऑनलाइन पंजीयन के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं ।
दरअसल आचार संहिता समाप्त होने के बाद से तमाम मंत्री अपने-अपने कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं | स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव डॉ. भीमराव अबेड़कर अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया | वार्डों का निरीक्षण करने मरीजों से दिए जाने वाले भोजन व सुविधाओं की जानकारी ली | अफसरों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली |
