छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है | नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से इस इलाके में सुरक्षा के अभूतपूर्व बंदोबस्त किए गए हैं | गर्मी से बचने के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारों में लग गए। सबसे पहले मतदान करने वालों में छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा में मतदान किया। मतदान के बाद मंत्री लखमा ने बस्तर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दीपक बैज के जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के जीत का दावा किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, देश में कांग्रेस की लहर है। लोकसभा में कांग्रेस सरकार बनाएगी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दिन पहले बस्तर की जनता से अधिक से अधिक वोट से देने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, बस्तर अब न थमेगा, न रुकेगा, विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा। बस्तर की जनता से अपील है कि कल अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान अवश्य करें और लाल आतंक पर वोट से प्रहार करें।