वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता, राजेश मूणत और मंतूराम पवार पर धोखाधड़ी और पैसों के प्रलोभन और भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंडरी थाने में दर्ज कराई है । FIR होने के बाद मंतूराम पवार ने कहा कि वे कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे । उन्होंने कहा कि जब उनके पास जानकारी थी तो चार साल तक क्या कर रही थी । कोर्ट के सामने तथ्यों को क्यों नहीं रखी । मंतूराम पवार ने कांग्रेस सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि क्या सरकार को अपनी SIT टीम पर भरोसा नहीं है । बता दें कि अभी तो केवल दो लोगों के बयान दर्ज हुए हैं । दबाव डालने के लिए ही FIR दर्ज की गई है । वहीं इस मामले में शिकायतकर्ता कांग्रेस नेत्री किरणमई नायक का कहना है कि मामले को लेकर 2016 में हमने शिकायत दर्ज कराई थी । किरणमयी नायक ने कहा कि मैं वकील हूं और भलीभांति जानती हूं कि मामला कब बनता है । वे मामला दर्ज कराएं हम तैयार हैं ।
दरअसल कांग्रेस की ओर से अब इस मामले में पंडरी थाने में 7 धाराओं के साथ 5 नेताओं के खिलाफ FIR करा दी है । किरणमयी नायक का कहना है कि भाजपा की ओर से राजेश मूणत और पुनीत गुप्ता ने 2014 के अंतागढ़ उपचुनाव में तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार को आर्थिक प्रलोभन देकर खरीद लिया था । इसके लिए उन्होंने अजीत और अमित जोगी के साथ मिलकर साजिश रची थी । इस मामले में मंतूराम पवार रुपये लेकर नाम वापस ले लिया था । यह पूरी तरह खरीद-फरोख्त और षड़यंत्र का मामला है ।