रायपुर / आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है | सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में वृद्धि की है। सरकार द्वारा की गई यह बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू होगी |गौरतलब है कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब तक 5000 प्रतिमाह मानदेय मिल रहा था उन्हें अब 6500 रुपए का मानदेय मिलेगा | इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिका को 2500 रुपए के स्थान पर अब 3250 मानदेय दिया जाएगा | वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले 3250 रू दिया जा रहा था, उनके मानदेय में 1250 रू बढ़ाकर अब 4500 रू दिया जायेगा। सरकार के इस फैसले के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य कर रहे लाखों कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी की लहर दिख रही है।
बता दें कि कई सालों से आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं ने मानदेय वृद्धि को लेकर प्रदेश में आंदोलन भी किया था। यही नहीं पूर्व में भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में इस मांग को पूरा करने की बात की गयी थी।