भूपेश सरकार द्वारा पेश की गई बजट को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया निराशजनक , लोकसभा की ग्यारह सीट जीतने का किया दावा |

0
11

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की सभा से वापस लौटे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने रायगढ़ की सभा को बताया ऐतिहासिक बताया है  |  उन्होने कहा कि ऐतिहासिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में जोश भरा है. |  उनके आगमन से लोकसभा चुनाव का शंखनाद है । 


11 लोकसभा सीटें जीतने का किया दावा 

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस बार भाजपा प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर  जीत हासिल करेगी । ऐसे में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा भी भाजपा के तमाम बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आते रहेंगे ।  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 फरवरी को छग आ रहे हैं यह कार्यक्रम लगातार चलेगा | 


बजट को बताया निराशाजनक 

            भूपेश सरकार द्वारा पेश की गई पहली बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बजट को निराशाजनक बताया है  |  उन्होंने कहा कि 15 साल से बजट पेश कर रहा हूं, 3 साल कांग्रेस की सरकार का बजट भी देखा  |  बड़ी-बड़ी घोषणाएं और वादे चुनाव के समय इन लोगों ने किए थे, इन लोगों ने 5% हिस्सा भी क्रियान्वयन किया होता तो लगता बड़ी घोषणा हुई |  रमन सिंह ने कहा कि बजट में ना वृद्धा पेंशन ना विकलांग पेंशन की बात की गई. 23 लाख नवयुवक इस बजट को टकटकी लगाकर देख रहे थे उन लोगों की निगाह थी | उन्होंने कहा कि  सरकार का कर्ज 9 हजार करोड़ से बढ़कर 18 हजार करोड़ हो गया और कर्ज लगातार लेते जा रहे हैं |  युवकों को मुख्यमंत्री ने बड़ा बड़ा विश्वास दिलाया था सपने दिखाए थे ढाई हजार रुपया देने की बात कही थी युवकों के लिए भत्ता देने की बात नहीं कही थी | पिछले 18 से 19 सालों में इतना निराशाजनक बजट देखने को नहीं मिला था |  रमन सिंह ने कहा कि महिलाओं ने बजट को लेकर काफी उम्मीद किया था महिलाओं ने काफी समर्थन भी दिया था | इसलिए इतनी बड़ी जीत हुई थी |  महिलाओं को सबसे बड़ा वादा किया था कि हम शराब बंदी करेंगे |  शराबबंदी के शुरुआत करेंगे. अब तो टारगेट हो रहा है कि अतिरिक्त कमाई कैसे क | . इसका मतलब है कि ज्यादा से ज्यादा शराब की आय बढ़ाने की कोशिश हो रही है, तो पहले ठेका पद्धति थी गांव गांव में कोचिये घूमते थे |   

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़  विधायक डॉ. रेणु जोगी ने शुक्रवार को बजट पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि जो वादा कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में किया था उसे पूरा नहीं किया है । किसान, मजदूर, स्वास्थ्य, कर्मचारी महिला स्व-सहायता, पेंशन योजना इसमें से किसी को पूरा नहीं किया है । बल्कि कांग्रेस की सरकार ने हमारे शपथ पत्र की कापी की इसके बाद भी इन वादों को पूरा नहीं किया है । उन्होंने कहा कि बजट में किसानों को समर्थन मूल्य की बात की गई है। जबकि किसानों का कर्ज माफ जिन्होंने सरकारी बैंक से ऋण लिया है, उन्हीं किसानों का कर्जा माफी किया गया है । ऐसे में जनता आज की बजट से संतोष नहीं है । 

बजट को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अमित जोगी ने जनता के साथ वादाखिलाफी बताया  है |  अमित जोगी ने कहा कि LIBOR दर पर आधारित एडीबी से लिए जा रहे क़र्ज़े की तीसरी किश्त भविष्य की पीढ़ी के लिए घातक सिद्ध होगी |  लगातार कमज़ोर होते रुपए की जगह डॉलर में ऋण अदायगी की शर्त के कारण सरकार को ऋण चुकाने के लिए अब लगभग 17 हजार करोड़ अतिरिक्त ऋण लेना पड़ेगा, जो कि सरासर नाइंसाफ़ी है |  उन्होंने कहा कि करनी और कथनी में भारी अंतर है |  भूपेश करना तो बहुत कुछ चाहते थे पर उसको करने के लिए सही नीति और सही नियत का मानसिक और वैचारिक अभाव है |