छत्तीसगढ़ में चल रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान आज सुबह दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता मिली है | दौलियारका के जंगलों में DRG दंतेवाड़ा और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ में फोर्स ने दो नक्सलियों को मार गिराया है । जिसकी पहचान एसीएम वर्गीस और लिंगा के रूप में की गई है । इनमें से एक पांच लाख का इनाम भी था | वही नक्सली को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है, फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, हिरासत में घायल नक्सली का इलाज चल रहा है ।
एसपी अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि की । मुठभेड़ दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा क्षेत्र में हुई । सर्चिंग के लिए निकले डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों की फायरिंग का उत्तर दिया । एसीएसम वर्गीस मलंगिर एरिया कमेटी माओवादी स्टूडेंट विंग प्रभारी था और विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल था । वहीं लिंगा कटेकल्याण एलओएस का सदस्य था । पुलिस के टीम ने मौके से एक 315 बोर की राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री, नक्सल कैपिंग सामग्री के साथ एक थूथन लोडिंग राइफल जब्त किया है । उन्होंने बताया कि पुलिस को बड़े नक्सली लीडर के जमावड़े के इनपुटस मिले थे, जिसकी सूचना के बाद टीम भेजी गयी थी । पुलिस जैसे ही दन्तेवाड़ा के दुवालीकरका के जंगलो में दाखिल हुई, तो थोड़ी दूरी के बाद नक्सलियों की तरफ से गोलियां चलानी शुरू कर दी गयी, जिसका मुंहतोड़ जवाब DRG के जवानों ने दिया । काफी देर तक चली गोलीबारी में दो नक्सली ढेर हो गये, जबकि एक नक्सली घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है । ये वही कुआंकोंडा का इलाका है, जहां कुछ दिन पहले नक्सलियों ने विधायक भीमा मंडावी को विस्फोट से उड़ा दिया था ।
जवानो को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने किया विस्फोट

उधर राजनांदगांव जिले के मोहला मानपुर में ग्राम मेंड और डब्बा के बीच नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर ITBP के जवानों को बम से उड़ाने की कोशिश की | सुबह करीबन 11 बजे मुख्य मार्ग पर साइकिल में बम प्लांट किया था, जवानों के नजदीक पहुंचने पर विस्फोट किया | लेकिन जवानों को किसी प्रकार को कोई नुकसान नहीं हुआ | बम ब्लास्ट के बाद जवानों ने फायरिंग की आशँका पर मोर्चा संभाल लिया |
