Site icon News Today Chhattisgarh

भिलाई स्टील प्लांट में जनरल शिफ्ट के कर्मचारी बोरिया गेट में धरने पर बैठे |

रघुनंदन पंडा दुर्ग  [Edited by: ऋतुराज वैष्णव ]     

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र में लागू नए नियम के तहत संयंत्र कर्मचारियों सहित अन्य ठेकेदारों व कर्मी को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा | नए नियम के विरोध में  दोपहर  से लेकर के मेन गेट पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया |  नए नियम के तहत संयंत्र के मेन गेट बोरिया गेट सहित सभी गेट मे अब ड्यूटी बदलने के साथ ही गेट खुलेंगे और बंद होंगे गेट में प्रवेश करने वाला कोई भी व्यक्ति 8 घंटे बाद ही संयंत्र के बाहर आ सकेगा | नए नियम के तहत दोपहर खाना खाने के लिए घर जाने वाले लोग जब मेन गेट पर पहुंचे तो वहां पर तैनात सी.आई.एस.एफ.के जवानों ने उन्हें जाने नहीं दिया जिसके कारण वहां विरोध की स्थिति उत्पन्न हो गई | वहीं संयंत्र के कुछ ठेकेदारों को प्लांट के अंदर से बाहर आने की परमिशन नहीं दी जा रही थी | जिसके कारण ठेकेदारों में रोष देखा गया |  उनकी मांग है कि  इस नियम पर पुनर्विचार करते हुए इसे वापस लिया जाए क्योंकि संयंत्र के उत्पादन पर इसका असर पड़ सकता है।

धरने की खबर लगते ही भिलाई विधायक देवेंद्र यादव खुद बोरिया गेट पहुँच कर कर्मचारियों के लिए धरने में बैठे  जिला प्रशासन के कहने पर भिलाई स्टील प्रबंधन ने 
पुरानी व्यवस्था फिर से बहाल करने मैनेजमेंट ने राइटिंग में आदेश दिया।

https://youtu.be/SunCgw_OZ80
Exit mobile version