भारत बचाओ रैली में शामिल होने 12 को विशेष ट्रेन से दिल्ली कूच करेंगे कांग्रेसी ।

0
12

रायपुर / नई दिल्ली में 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में  “भारत बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है । पूरे देश से इस रैली में लाखों कांग्रेसी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी नई दिल्ली कूच करेंगे, इसके लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है। विशेष ट्रेन 12 दिसम्बर को सुबह 10 बजे  दुर्ग से रवाना होगी ।

भारत बचाओ रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों सहित वरिष्ठ नेता भी शामिल होने वाले है | प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने बताया कि रैली मे जाने के लिए 08741 नंबर की विशेष ट्रेन 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे दुर्ग स्टेशन से खुलेगी | यह ट्रेन 11 बजे रायपुर 12 . 05 बजे तिल्दा 12 . 50 पर भाटापारा 2 बजे बिल्हा 3 . 20 पर उसलापुर ,4 . 10 बजे करगी रोड ,5 . 35 पर पेड्रा और 6 . 25 पर अनूपपुर मे कार्यकर्ताओं को लेते हुए दिल्ली जाएगी |