Site icon News Today Chhattisgarh

भारत और ऑस्टेलिया टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन |

  भारत और ऑस्टेलिया दोनों की बीच 24 फरवरी से  दो टी-20 और पांच वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी |  2019 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज को तैयारी के हिसाब से काफी अहम  होगी | 

          इसके लिए चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज के लिए  भारतीय टीम का ऐलान कर दिया  है |  टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में शुरुआती 3 वनडे मैच के बाद आराम दिया गया था, लोकेश राहुल की भी टीम में वापसी हुई है |  इसके अलावा जसप्रीत बुमराह जिन्हें आराम दिया गया था उनकी भी वापसी हुई है | इसके अलावा टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर रिषभ पंत को भी वनडे टीम में जगह दिया गया है, तो वहीं भुवनेश्वर कुमार को सीरीज के आखिरी तीन वनडे मैच के लिए टीम में चुना गया है, जबकि युवा सिद्धार्थ कौल को शुरुआती दो वनडे मैच के लिए टीम में रखा गया है |  इतना ही नहीं खलील अहमद को बाहर कर दिया दिया है | फिरकी गेंदबाजी के लिए युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को वनडे में तो बरकरार रखा गया है, लेकिन टी-20 में कुलदीप यादव को आराम दिया गया है, और उनकी जगह पर मयंक मार्कंडेय को टीम में मौका दिया गया है | ऑलराउंडर विजय शंकर को अभी हाल ही में टीम इंडिया में मौका दिया गया और उन्होंने कमाल का खेल दिखाया, और खुद को साबित किया जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज के लिए टीम में रखा गया है |


इस प्रकार है टीम इंडिया   

विराट कोहली ( कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एम एस धोनी ( विकेटकीपर ), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, जुयवेंन्द्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, रिषभ पंत, लोकेश राहुल, सिद्धार्थ कौल/भुवनेश्वर कुमार वनडे टीम में शुरुआती दो मैच में सिद्धार्थ कौल को जगह दी गई है, आखिरी के तीन वनडे में भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है | 


 टी-20 के लिए टीम इंडिया 

       विराट कोहली ( कप्तान), रोहित शर्मा ( उपकप्तान) , शिखर धवन, लोकेश राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी ( विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंन्द्र चहल, मयंक मार्केंडे, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, जसप्रीत बुमराह | 

Exit mobile version