भारतीय रेलवे ने पहली बार 177 वैगन्स को जोड़कर बनाया “एनाकोंडा” |

0
14

रायपुर / दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने पूरे भारतीय रेलवे में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए तीन मालगाड़ियों को एक साथ जोड़ते हुए ट्रिपल लॉन्ग हाल रैक (एनाकोंडा) चलाया | एक लोको पायलट, एक सहायक लोको पायलट और एक गार्ड द्वारा पूरे ट्रिपल लांग हाल को चलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है | 

बता दें कि इस माल गाड़ी में 177 वैगनों को जोड़कर 2 किलोमीटर लंबी रैक बनाकर इसे चलाया गया, जिसे भिलाई मार्शलिंग यार्ड (बीएमवाय) से सोमवार शाम साढ़े 5 बजे रवाना किया गया और फिर ये गाड़ी बिलासपुर होते हुए रात 11 बजे कोरबा पहुंची | इस रैक के चलने से जहां पहले 03 लोको पायलट एवं 03 सहायक लोको पायलट की आवश्यकता होती थी, वहीं ट्रिपल लॉन्ग हॉल रैक को 01 लोको पायलट एवं 02 सहायक लोको पायलट द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया। इस तरह के परिचालन से क्रू सेट की बचत के साथ-साथ रेलवे ट्रैक का भी सही इस्तेमाल होगा।