Site icon News Today Chhattisgarh

भगवान को “चि‍ट्ठी” लिखकर मांगी “माफी”, फिर दानपेटी तोड़ उड़ा लिए सारे रकम |

बैतूल | मध्यप्रदेश के बैतूल में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है | जहां चोर ने पूरी ईमानदारी के साथ चोरी करने की कोशिश की है और ईमानदारी भी कैसी चोर ने भगवान के नाम पर एक चिट्ठी लिखकर मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोरी कर ली | मामला बैतूल के सारणी का है, जहां राधाकृष्णन वार्ड में स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में चोर ने दान पेटी तोड़कर हजारों की चोरी कर ली | चोर ने चोरी करने के पहले भगवान के नाम एक चिट्ठी भी लिखी | उसने इस चिट्ठी में सारे गुनाह माफ करने की बात लिखी है | जिसमे चोर ने कहा कि परेशान होने के कारण वह अपराध कर रहा है | यह चिट्ठी दान पेटी के पास ही रखी मिली है | श्रद्धालुओं ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है | पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है | 

बताया जाता है कि सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्हें दान पेटी टूटी मिली | फिर उन्हें चिट्ठी भी मिली, जिसमें चोर ने भगवान के नाम पर लिखी है | चोरी की घटना से क्षेत्र में लोगों में रोष है | बताया जा रहा है कि दान पेटी पिछले 3 साल से नहीं खोली गई थी | पेटी में लगभग 40 से 50 हजार नगद राशि होने का अनुमान है | सारणी के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में रात अज्ञात चोरों ने दान पेटी को आरी से काट कर उससे दान राशि चुरा ले गया |

हे भगवान ! मैंने जो भी गलती अभी तक की है उसके लिए आपने क्षमा किया है | आज से मैं पूरी तरह चोरी छोड़ दूंगा | ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा | भगवान धर्म की खातिर और आई-पापा की खातिर आपको आना ही पड़ेगा | यद‍ि सब कुछ ठीक हो जाता है तो मैं समझूंगा आपने मुझे लास्ट मौका दिया है | भगवान अब अगर सब कुछ ठीक हो गया तो मैं आपके किसी भी मंदिर में 500 रुपये का दान करूंगा |   

Exit mobile version