बड़ी वारदात को अंजाम देने के फ़िराक में थे नक्सली सुरक्षाबलों ने कर दिया विफल 5 किलो वजनी IED बरामद |

0
24

शशिकांत साहू/  बीजापुर | छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर में नक्सली 26 जनवरी को बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे ,जिसे सुरक्षाबलों  ने विफल कर दिया है |  जवानों को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने 5  किलो  वजनी  IED प्लांट कर रखा था ।   सर्चिंग पर निकले CRPF 168BN के जवानो ने  किया बरामद। बासागुड़ा थाना क्षेत्र के राजपेटा के जंगलों से किया गया बरामद ।
उधर छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर राजनांदगांव जिले के गातापार  थाना इलाके में भावे के जंगल में शुक्रवार को सर्चिंग पर निकले जिला बल के जवानों पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दी । जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया । आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख करीब 20 से 25 महिला पुरूष सहित बड़े कैडर के नक्सली मौके से फरार हो गए  |  नक्सली पेड़ों की ओट लेकर फरार हो गए । इस घटना में किसी की भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है । घटना स्थल से जवानों ने नक्सलियों के दैनिक उपयोगी सामग्री तथा नक्सल साहित्य बरामद किया है ।  इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के मद्देनजर पुलिस बल के जवानों ने सर्चिंग तेज कर दिया है।