Site icon News Today Chhattisgarh

बड़ा खुलासा – छत्तीसगढ़ के तीन ” सीनियर ” आईपीएस अधिकारी “हनी ट्रैप” के शिकार, एम.पी. के  छतरपुर , ग्वालियर और भोपाल में हुए ” ट्रैप ” , जांच जारी |

मध्यप्रदेश में “हनी ट्रैप ” को लेकर गरमाये राजनैतिक और प्रशासनिक माहौल के बीच छत्तीसगढ़ में पदस्थ तीन “सीनियर” आईपीएस अधिकारियों  के भी  “हनी ट्रैप”  में फंसे होने की खबर आ रही है | इनमे से दो अधिकारी “छतरपुर” की एक होटल में उस समय “हनी ट्रैप ” के शिकार हुए जब वे “खजुराहो दर्शन” के लिए गए थे | सूत्र बताते है कि ये दोनों ही अफसर  पहली बार “भोपाल” में संदिग्ध लड़कियों के संपर्क में आये | खबर तो यह भी है कि यहाँ की एक होटल में दोनों ही अफसरों को  “शहद” चखना महंगा पड़ गया |  बताया जाता है कि रायपुर से भोपाल तक का “हवाई सफर” दोनों ही अफसरों ने एक साथ किया था | भोपाल में “मौज मस्ती” के लिए इन्हे 22 – 23 साल पुरानी “हनी” परोसी गयी थी |  जानकारी के मुताबिक  भोपाल की श्यामला हिल्स इलाके की एक बड़े होटल में ठहरे दोनों ही अफसरों की तिमारदारी में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी गयी थी | भोपाल में मस्ती की पाठशाला में शामिल होने के उपरान्त ये दोनों ही अफसर सड़क मार्ग से छतरपुर गए थे | छतरपुर में भी एक बड़ी होटल में दोनों ही अफसरों ने दो दिनों तक ” हनी ” का स्वाद चखा था |  लेकिन वो इस बात से बेखबर थे कि अलग अलग दिन उनके संपर्क में आयी विभिन्न किस्म की “हनी” अपने साथ “स्पाई कैम” लेकर पहुंची थी | सूत्रों के मुताबिक भोपाल और छतरपुर दोनों ही स्थानों पर इन अफसरों की वीडियों क्लिप तैयार किये जाने को लेकर संदेही लड़कियों ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी | सूत्र यह भी बता रहे है कि मौज मस्ती करने के बाद दोनों ही अफसर खजुराहो से  हवाई मार्ग से सीधे दिल्ली लौटे थे | घटना पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान की बताई जा रही है |  


                 वही यह भी बताया जा रहा है कि एक अफसर ने “ग्वालियर” में शहद चखा था | यहाँ इस शक्श की अश्लील वीडियों क्लिप तैयार होने की जानकारी लगी है | हालांकि इस वीडियों क्लिप की तस्वीरें धुंधली होने के चलते जांच अधिकारियों को इसकी शिनाख्ती को लेकर कड़ी पड़ताल के दौर से गुजरना पड़ रहा है | यह भी बताया जा रहा है कि “नग्न” अवस्था में दिखाई देने और अन्य तकनीकी वजह से उसकी शिनाख्ती में कठिनाई हो रही है |  “कद काठी” और हाव-भाव को देखकर जांच अधिकारी  सिर्फ अंदाजा ही लगा पाए है | उन्हें उम्मीद है कि संदेही लड़कियों से पूछतांछ के दौरान इस अफसर की भी “शिनाख्ती” हो जायेगी | जबकि शेष दो अफसरों की शिनाख्ती की खबर है |  


              छत्तीसगढ़ में पदस्थ “हनी ट्रैप” के शिकार अफसरों में सबसे चर्चित नाम उस अधिकारी का  बताया जा रहा है, जिस पर खुद अपने कार्यकाल में आरोप लगते रहे है कि वो प्रभावशील  अफसरों और नेताओ की सीडी बनवाने में जोर देता था | जबकि दूसरा अफसर बेदाग़ छवि का बताया जा रहा है | उस पर ना तो कभी लीक से हट कर कार्य करने का आरोप लगा, और ना ही भ्रष्टाचार और दूसरी अवांछनीय गतिविधियों में संलग्नता को लेकर उन पर उँगलियाँ उठी | साफसुथरी छवि के इस अफसर का नाम  “हनी ट्रैप ” में लिए जाने से जांच दल भी हैरत में बताया जा रहा है | हालांकि तीसरा  आईपीएस अधिकारी “रंगीन मिजाजी” को लेकर सुर्ख़ियों में रहा है | यहाँ यह  स्पष्ट करना जरुरी है कि ” न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ ” ना तो ” हनी ट्रैप ” में फंसे किसी अफसरों के “नाम” की पुष्टि करता है और ना ही उनकी ” शिनाख्ती”  का दावा करता है | सिर्फ चर्चाओं में आये तथ्यों और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अपने पाठको को यह समाचार सामग्री मुहैया कराई गयी है |   

        प्राप्त  जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने ” हनी ट्रैप ” में फंसे इन तीनो ही आईपीएस अधिकारियों की “शिनाख्ती” को लेकर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिर्देशक से भी संपर्क किया है | हालांकि छत्तीसगढ़ “पुलिस मुख्यालय” से इस तथ्य की पुष्टि के लिए हमारे द्वारा प्रयास भी किया गया था  लेकिन समाचार लिखे जाने तक इस तथ्य की पुष्टि नहीं हो पायी है |  

Exit mobile version