बैलाडीला में वनों की कटाई पर सरकार ने लगाई रोक |

0
8

बैलाडीला से पहुंचे प्रभावितों के आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां वनों की कटाई पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिए है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2014 में हुई जनसभा की जांच कराने का आश्वासन दिया है l उन्होंने वहां संचालित सभी कामों पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया है साथ ही मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि वे स्थानीय लोगों की जन भावना से केंद्र सरकार को भी अवगत कराएंगे | बैठक में सांसद दीपक बैज , वन मंत्री मोहम्मद अकबर , रेखचंद जैन ,मोहन मरकाम , चंदन कश्यप, विक्रम मंडावी ,देवती कर्मा, बलराम मौर्य आदि मौजूद रहे |

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला के पहाड़ 13 की खुदाई के विरोध में आदिवासियों के द्वारा पिछले 4 दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है हजारो के तादाद में आदिवासी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।  कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भी उस आंदोलन को समर्थन दिया था, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी वहां पहुंचकर समर्थन दिया था।