Site icon News Today Chhattisgarh

बेंगलुरु मे बंधक बने 11 मजदूरों को पुलिस ने छुडाया । केन्द्रीय मंत्री विष्णु देव साय का मोबाइल नम्बर होना बना वरदान।

उपेन्द्र डनसेना [Edited By: शशिकांत साहू]

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से ले जाकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में बंधक बनाऐ गऐ सभी 11 मजदूरों को आज कोतबा थाना पुलिस ने वापस लाकर उनके परिजनों को सौंप दिया। बेंगलुरु में बंधक बने इन मजदूरों में एक के पास केन्द्रीय मंत्री विष्णु देव साय का मोबाइल फोन का नम्बर होना वरदान बन गया । इसी के फलस्वरूप बंधक मजदूरों को तत्काल पुलिस की मदद के बाद वे अपने घर लौट गए हैं ।

इन मजदूरों को आकर्षक वेतन का लालच देकर बेंगलुरू ले जाकर बेच देने वाले राजू नामक स्थानीय आरोपी के विरूध्द पुलिस ने मानव तस्करी का अपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने आज बताया कि पत्थलगांव तहसील के विभिन्न गांवों के इन मजदूरों को आकर्षक वेतन दिलाने का लालच देकर राजू नामक स्थानीय एजेंट ने इन्हे बेंगलुरू में एक निजी कम्पनी के मैनेजर को बेच दिया था। लगभग दो माह से बगैर वेतन के काम कर रहे इन मजदूरों ने बीते सप्ताह केन्द्रीय मंत्री विष्णु देव साय को फोन कर मदद करने की गुहार लगाई थी। बेंगलुरू में बंधक बना कर रखे जाने की जानकारी मिलने के बाद श्री साय से बंधक बने गोविंदराम, परमेश्वर राम, मंजीत, उमेश, सीतेश, गुलेश्वर, लुन्दर साय,बीरसिंग, ईश्वर,दीपक और केदार नामक इन 11 मजदूरों का पूरा व्यौरा दिया था।

केन्दीय मंत्री की सूचना के बाद मज़दूरों की मदद के लिए कोतबा थाना पुलिस की टिम को रवाना किया गया बंधक मजदूर और पुलिस की टीम के साथ फोन से सम्पर्क हो जाने के बाद इन मजदूरों को कर्नाटक पुलिस की मदद से नागपुर रेलवे स्टेशन भेजने की व्यवस्था कराई गई थी। नागपुर से कोतबा पुलिस टीम ने इन मजदूरों को सकुशल लेकर आई है।कोतबा थाना प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने आज बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र में ग्राम कोकियाखार, बांसबहार, भगवानपुर, पटवाजोर और अम्बाकछार के इन मजदूरों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होने बताया कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक निजी कम्पनी में इन मजदूरों को डेढ़ माह के बाद भी मजदूरी भुगतान नहीं मिल पाने से उन्हे बंधक बनाए जाने का अहसास हुआ था। निजी कम्पनी में मजदूरी नहीं करने पर इन मजदूरों को भोजन देने में भी कटौती शुरू कर दी गई थी। मजदूरों को पत्थलगांव से बेंगलुरू ले जाकर बेचे जाने वाले राजू नामक बागबहार निवासी एजेंट के विरूध्द कोतबा थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ निजी नियोजन अधिनियम 2013 की धारा 9 तथा भादंवि की धारा 370 व अन्य धारा के तहत मानव तस्करी करने का अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version