Site icon News Today Chhattisgarh

बीसीसीआई ने सचिन तेंडुलकर, सौरभ गौंगली और वीरेंद्र सहवाग को दिया झटका |

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे भारतीय खिलाड़ियों जैसे कि सचिन तेंडुलकर, सौरभ गौंगली, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह से कहा है कि आप लोग या तो वर्ल्ड कप में कमेंट्री करें या फिर बीसीसीआई-आईपीएल में काम कर लें | सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को इन दोनों में से किसी एक को चुनने के लिए दो हफ़्तों का समय दिया है  | 

बताया जाता है कि बीसीसीआई के एथिक्‍स ऑफिसर डीके जैन ने हितों के टकराव से जुड़ी एक शिकायत पर यह आदेश दिया है |  शिकायत में इंग्‍लैंड में चल रहे वर्ल्‍ड कप के कमेंट्री बॉक्‍स में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्‍मण, हरभजन सिंह सहित पूर्व और वर्तमान 20 क्रिकेटर्स की मौजूदगी पर सवाल उठाए गए थे |  इन एक्सपर्ट्स के एक ही समय में BCCI-IPL और स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ाव को लेकर सवाल उठाए गए हैं | आदेश के मुताबिक BCCI-IPL में कई पोस्ट पर बैठे क्रिकेटर कमेंट्री करके सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए जस्टिस आरएम लोढ़ा के पैनल द्वारा ‘हितों के टकराव’ को लेकर की गई सिफारिशों का उल्लंघन कर रहे हैं | 

वन पर्सन-वन पोस्ट सिद्धांत पर जोर देते हुए, जैन ने कहा है कि गांगुली, जो कि डेल्ही कैपिटल्स के मेंटर, क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य, स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटर और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के प्रमुख हैं, को एक रोल में ही देखा जा सकता है |  ऐसे ही सचिन और लक्ष्मण या तो मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद में डगआउट हो सकते हैं, या स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर सकते हैं |  इसके साथ ही हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, इरफान पठान और मनोज तिवारी जैसे मौजूदा क्रिकेटरों से कहा गया कि वे रिटायर होने के बाद ही कमेंट्री कर सकते हैं | 

Exit mobile version