न्यूज डेस्क / हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक बख्शीश सिंह विर्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | इस वीडियो में करनाल की असंध सीट से प्रत्याशी और वर्तमान विधायक सिंह लोगों से कह रहे हैं कि ‘‘बटन (ईवीएम) जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल ही है | ’’
वीडियो में सिंह लोगों से यह भी कह रहे हैं कि, ”हमें यह भी पता चल जाएगा कि किसने कहां पर वोट डाला है , इसे लेकर किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए | ’’ अब इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसा है | उन्होंने वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘‘ यह बीजेपी में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं” |
वहीँ वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता बख्शीश सिंह से जवाब मांगा है | साथ ही कहा है कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है और छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है |
विधायक की सफाई :
बख्शीश सिंह विर्क ने पूरे विवाद पर कहा है कि ‘फर्जी वीडियो’ है | उन्होंने कहा कि उनके विरोधी उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं | उन्होंने कहा, ‘‘एक फर्जी वीडियो को वायरल किया गया | मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं और ईवीएम में मेरा विश्वास है | मैंने वोटिंग मशीन के खिलाफ कभी भी कोई बात नहीं की | ’’
