बेमेतरा / बेमेतरा में एक बीजेपी की चुनावी सभा से पहले उस वक्त पसोपेश की स्थिति उत्पन हो गई जब बीजेपी की स्टार प्रचारक उमा भारती के प्रोटोकॉल में हेलीकॉप्टर से आने की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई , लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण अंततः उन्हें दुर्ग से कार में सवार होकर आने की नौबत आन पड़ी |
एक जानकारी के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर साजा से पार्टी ने सभा के लिए अनुमति जरूर ली थी, लेकिन उन्हें हेलीकॉप्टर से आने की सूचना नहीं दी गई थी और न ही अनुमति ली गई थी। लिहाजा कार्यक्रम स्थल पर हेलीपेड भी नहीं बनाया गया था। उमा भारती के अचानक कार्यक्रम से पहले हेलीकॉप्टर से आने की सूचना जैसे ही निर्वाचन कार्यालय व अधिकारीयों को हुई उनके होश उड़ गए | वजह थी की इसे लेकर कोई इंतजामात नहीं किये गए थे | अंत में उमा भारती कार से कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, तब अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने राहत की सांस ली। सभा को संबोधित करती हुई उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस ने अपना संतुलन खो दिया है। सभा को संबोधित करती हुई उमा भारती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला | उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपना संतुलन खो दिया है | वहीँ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को भी आड़े हाथों लिया | उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना संतुलन खो दिया है।
उधर राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा ने भी उमा भारती को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उमा भारती सहित पूरी भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और प्रियंका गांधी की राजनैतिक सक्रियता और उनको मिल रहे देशव्यापी जन समर्थन से डर गये है। इसी घबराहट और डर की वजह से उमा भारती सहित भाजपा के नेता उनके खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे है। कांग्रेस सांसद ने पूछा कि उमा भारती बतायें वे गंगा मैय्या में डूब कर जल समाधि कब ले रही हैं? उन्होंने साध्वी का आवरण ओढ़ा हुआ है कहते है साधू सन्यासी अपने वचन के पक्के होते है। उमाभारती ने जब केन्द्रीय जल संसाधन और गंगा सफाई का मंत्रालय संभाला था तब देश की जनता से वायदा किया था कि वे गंगा की सफाई नहीं करवा पाई तो गंगा में डूब कर जल समाधि ले लेंगी। गंगा की सौगंध तो हिन्दू धर्म में सर्वोपरि होती है।
