Site icon News Today Chhattisgarh

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक , विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए बनाएंगे रणनीति – रमन सिंह |

रायपुर / बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में रविवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रखी गई है। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय के साथ-साथ प्रदेश कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। बैठक से पहले पत्रकारों से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक है, इसमें सर्वप्रथम नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान किया जाएगा. | बैठक में अध्यक्ष की अनुमति से अनेक विषय पर चर्चा होगी |  प्रदेश के राजनीतिक हालात को देखते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है. | प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या बिजली की है, सभी जिलों के लोग परेशान हैं | बिजली अव्यवस्था पर सरकार को जागरुक करने जिला स्तर पर अभियान चलाया जायगा | 

प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या बिजली की है, जिसमें सभी जिलों के लोग परेशान हैं। बिजली अव्यवस्था पर सरकार को जागरुक करने के लिए जिला स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। वहीं किसानों के मुद्दे के लिए उन्होंने कहा कि किसानों को कर्ज नहीं मिलने की शिकायत आ रही है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक किसान को कर्ज मिले, कर्ज माफी का सर्टिफिकेट मिले और इसके लिए हम निचले स्तर पर जमीनी कार्यकर्ता व किसानों के साथ मिलकर काम करेंगे।    

Exit mobile version