बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है | केशकुतुल इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए है | शहीद जवानों के नाम ओपी साझी और महादेव पाटिल बताए जा रहे हैं | महादेव पाटिल महाराष्ट्र और ओपी माझी केरल के रहने वाले थे | ये सभी सीआरपीएफ 199 बटालियन में पदस्थ थेएरिया डोमिनेशन पर निकले जवान नक्सलियों के एम्बुश में फंस गए | बीजापुर के भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के केशकुतूल में मुठभेड़ हुई है | बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है | आज गस्त के दौरान नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर हमला किया था | क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर 1 नाबालिग युवती की मौत और एक आदिवासी नाबालिग घायल हुई है |
इससे पहले बीजापुर में ही नक्सलियों ने एक असिस्टेंट कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी | इसके अलावा हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम को अगवा कर लिया था और हत्या कर दी थी | संतोष पुनेम को नक्सलियों ने उस वक्त अगवा किया था, जब वो इलाके में सड़क निर्माण संबंधित कार्य देखने गए थे |