बीजापुर में जवानों को मिली बड़ी सफलता , हथियार बंद 3 नक्सली गिरफ्तार | 

0
9

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने यहां 3 हथियार बंद नक्सलियों को गिरफ्तार किया है | नक्सलियों के पास से सुरक्षा बल के जवानों ने हथियार भी बरामद किए हैं | बीजापुर के बेदरे थाना क्षेत्र में डीआरजी और सीएएफ की संयुक्त टीम की कार्रवाई में आरोपी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है | नक्सली घात लगाकार सुरक्षा बल की टीम पर हमले की फिराक में थे | इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया है | जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें लखमू पोयाम, टोक्क उर्फ सुखराम और साधु मज्जी शामिल है। तीनों नक्सलियों ने नेशनल पार्क एरिया कमेटी के दल में काम करना स्वीकार किया है।

दरअसल डीआरजी व सीएएफ की टीम गस्त सर्चिग के लिए नेशनल पार्क की ओर रवाना हुये थे | ग्राम नेतीकाकलेर के जंगल में पहले से घात लगाकर बैठे सशस्त्र नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे | पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई | पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देखकर नक्सलियों ने भागने का प्रयास किया |