बीजपुर मुठभेड़ में माए गए नक्सलियों की शिनाख्ती अब तक नहीं

0
13

  बीजापुर में भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के माढ़ में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने पांच महिला और पांच पुरुष नक्सलियों को ढेर कर दिया था |  मारे गए नक्सलियों से हत्यारों बड़ी संख्या में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है  |   मारे गये नक्सलियों के शवों को लेकर सुरक्षा बलों के जवान देर रात बीजापुर मुख्यालय पहुंचे  | पुलिस लाइन बीजापुर में मारे गए नक्सलियों की पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया था | अब तक मारे गए किसी भी नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है । शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्डम की तैयारी किया जा रहा है ।

         बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इंटेलिजेंस से पुख्ता सूचना मिली थी कि माढ़ में नक्सलियों की मिलिट्री और जनमिलिशिया टीमों की बड़ी ट्रेनिंग चल रहा है । मिली सूचना के आधार पर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी को बुधवार की रात इंद्रावती नदी पार माढ़ के बोड़ला की ओर रवाना किया गया था । वहीं इस मुठभेड़ में मारी गई एक महिला नक्सली की वर्दी से फोटो भी बरामद हुआ है । इसके आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है । इस मुठभेड़ में बड़े हथियार नहीं मिलने के सवाल पर एसपी ने कहा कि जब कभी भी मुठभेड़ होती है नक्सली अपने बड़े कैडर के नक्सली और बड़े हथियारों को नक्सली हमेशा अपने साथ ले जाते हैं, जिसके कारण उनके शव और हथियार बहुत कम बरामद हो पाते हैं ।