बिजली कटौती की शिकायत पर 2 एसई एवं 7 डीई निलंबित |

0
10


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर है | इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इलाके के विधायकों ने बिजली  की काफी समस्याएं बताई थी । जिस पर उन्होंने सरगुजा के 2 एस ई एवं  7 डीई को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए है ।  मुख्यमंत्री ने विधायकों की बिजली गुल होने की शिकायत पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के मुख्य अभियंता को कड़ा निर्देश दिए है ।

 सुरगुजा विकास प्राधिकरण का कांग्रेस सरकार बनने के बाद तीन घंटे तक चली पहले बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को अधिकारीयों के समक्ष समस्याए बताने को कहा गया तो उन्होंने शिकायतों का पिटारा डाला | जनप्रतिनिधियों से मिली शिकायत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी नाराज दिखे | मामले को गंभरिता से लेते हुए भूपेश बघेल ने 2 एस ई एवं  7 डीई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया | 

सहकारी बैंक के 3 अधिकारियों को किया गया सस्पेंड

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्जमाफी के मामले में सहकारी बैंक के 3 अधिकारी-कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया  है । कोरिया के चिरमिरी शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक सोनसाय को निलंबित किया गया है । सोन साय को अम्बिकापुर हेड आफिस में अटैच किया गया है ।