बार‍िश की वजह से मौसम का म‍िजाज बिगड़ा , सुबह से बस्तर के सातों जिलों में जमकर बारिश |

0
26

बार‍िश की वजह से मौसम का म‍िजाज ठंडा हो गया है |   मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 2 दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है | जिससे शहर में शीतलहर के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे | मौसम का तापमान 10 से 12 डिग्री तक पहुंच चुका है |  पूर्वी क्षेत्र में चक्रवात बने थे, जिसका असर पड़ेगा और बारिश भी हो सकती है | 

       बस्तर में बीती रात से मौसम ने करवट बदली है | सुबह से बस्तर के सातों जिलों में जमकर बारिश हुई | रविवार की सुबह से ही बारिश हो रही है  |  अगले 24 घंटे इसी तरह बूंदाबांदी होने के आसार विभाग ने जताई है |