भिलाई / पावर हाउस रेलवे स्टेशन में बाप के सामने से बदमाश ने उसकी 14 साल की बेटी का अपहरण कर लिया | दरअसल एक मूक-बधिर भिखारी अपनी 14 साल की बेटी के साथ में रेलवे स्टेशन में ही सो रहा था। लोगों के मुताबिक अचानक एक आदतन नशेड़ी यहां पहुंचा और किशोरी को उठाकर ले गया। लेकिन दुर्भाग्य ये रहा कि सबकुछ देखते हुए भी वह चीख नही पाया और न शोर कर पाया। बाद में इसने अपनी बेटी का फोटो दिखाकर लोगो को इशारे से बताया कि उसकी बेटी का अपहरण हो गया है। उसके द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर पूलिस आरोपी की छानबीन कर रही है ।
किशोरी के कपड़े खुर्सीपार के बैरागी मोहल्ला की झाड़ियों में मिले हैं। पुलिस के मुताबिक अब तक इसकी सूचना थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने पिता से संपर्क कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है |सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार बैरागी मोहल्ले से एक नशेड़ी जो कि आदतन अपराधी है गायब है। लोगों को शक है कि इस घटना को उसी ने अंजाम दिया होगा | फ़िलहाल पुलिस उस संदिग्ध नशेड़ी युवक की तलाश कर रही है।
