दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के गंजपारा क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। पुलगांव नाला के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी | घटना में चार युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में शक्ति नगर निवासी दीपक यादव 20 वर्ष, आशा नगर के सोहन देवांगन 22, शक्ति नगर के दीपक नेताम 24 और कसारीडीह रोहित यादव 22 साल की मौत हुई है | सभी दुर्ग के ही रहने वाले थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलगांव थाना और सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर पड़े युवकों के शव को उठाकर माच्र्युरी पहुंचाया। मृतकों के पास मिले मोबाइल फोन से रात में शव को शिनाख्त कर लिया गया। दुर्ग ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के एक जैसे हालात है | सड़क पर दौड़ते वाहनों के लिए कोई नियम-कानून नहीं है। ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना या फिर गलत दिशा में जाना हर किसी के लिए मजे की बात बनता जा रहा है। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है |