बस्तर में नक्सली हमले में भीमा मंडावी की मौत की खबर , पांच जवान शहीद |

0
12

दंतेवाड़ा में बीजेपी विधायक भीमा मड़ावी के काफिले पर नक्सली हमले में बड़ी खबर आ रही है | इस घटना में विधायक भीमा मड़ावी समेत पांच सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई है | हालांकि विधायक भीमा मड़ावी की मौत की अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है | लेकिन ग्रामीण इस बात की तस्दीक कर रहे है कि उन्हें नक्सलियों ने गोलियों से भुन्न दिया | बस्तर में चुनावी शोर थमने के साथ ही जवानो के शहीद होने की खबर ने तमाम राजनैतिक दलों को सकते में डाल दिया है | 


लोकसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है | दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा इलाके में नक्सलियों ने  भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले की बुलेट प्रूफ गाड़ी को ब्लास्ट कर दिया है |  जानकारी के मुताबिक इस ब्लास्ट में काफिले में गाड़ी के चिथड़े उड़ गए हैं |  हमले में PSO समेत 5  जवानों के शहीद होने की खबर है , अभी दोनों तरफ से फायरिंग जारी है |  

घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली शार्टकट मार्ग की है  | बताया जा रहा है कि चुनावी सभा से विधायक सुरक्षा काफिले के साथ लौट रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने श्यामगिरी के पास बुलेट प्रुफ गाड़ी को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया ।   बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज आस-पास के इलाके तक सुनाई दी |  इधर पुलिस की बैकअप फोर्स को रवाना कर दिया गया है | बताया जा रहा है कि  ब्लास्ट की वजह से एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं |  गाड़ी में मौजूद 5 जवानों के शहीद होने की खबर है, हालांकि जवानों के शहीद होने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है | आपको बता दें जिस मार्ग में नक्सलियों ने आज ब्लास्ट किया है 2014 में इसी मार्ग पर नक्सलियों की वारदात में एक टीआई विवेक शुक्ला सहित 5 जवान शहीद हो गए थे |