रायपुर / डीकेएस सूपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल में मशीनों की खरीदी घोटाले में आरोपी बनाए गए अस्पताल के पूर्व अधीक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता सोमवार को मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए गोल बाजार थाना पहुंचे।मामले में पुलिस ने उन्हें तीसरी बार थाने आकर बयान देने के लिए नोटिस जारी किया था। इस बीच हाईकोर्ट से इस मामले में डॉ. पुनीत गुप्ता ने अग्रिम जमानत हासिल कर ली | हाईकोर्ट ने जांच में सहयोग करने के निर्देश पुनीत गुप्ता को दिए थे | डीकेएस अस्पताल फर्जीवाड़ा की जांच के लिए बनी एसआईटी की टीम डॉ. पुनीत गुप्ता से पूछताछ कर सकती है. डॉ पुनीत गुप्ता के साथ उनके पिता डॉ. जीबी गुप्ता और वकील भी थाने पहुंचे हैं |
गौरतलब है कि डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ लगभग 50 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है | ये एफआईआर डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक केके सहारे की शिकायत पर रायपुर के गोलबाजार पुलिस थाने में दर्ज हुई थी | इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया था।