Site icon News Today Chhattisgarh

बच्चो को बचाने के लिए पिता ने दे अपनी कुर्बानी |  

भोपाल | मध्यप्रदेश में लगतार हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ से आम लोगों की जिंदगी की तकलीफ बढ़ गई है । राजधानी भोपाल के कई निचले इलाके पानी में डूब गए हैं और साल 2016 के बाद पहली बार कोलार डैम के गेट खोलने पड़े हैं । इस बीच एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है | जहां एक पिता ने खुद की जान देकर अपने तीन बच्चों की जान बचा ली | पेशे से स्कूल बस ड्राइवर 35 साल के रिजवान खान ने किसी हीरो की तरह बारिश के दौरान पानी में फंसे अपने तीन बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन पानी के तेज बहाव में खुद को नहीं बचा सका |

घटना मंगलवार शाम की है जब 35 साल का रिजवान खान अपने परिवार के साथ कोलार डैम के पास बोरदा गांव में पिकनिक मनाने गया था | रिजवान के साथ उसकी पत्नी, तीन बच्चे और परिवार के अन्य लोग भी पिकनिक मनाने गए थे | बताया जा रहा है की बाबा झिरी नाम के पिकनिक स्पॉट पर रिजवान अपने तीन बच्चों के साथ पानी भरे गड्ढे में खेल रहा था | लेकिन अचानक बारिश शुरू हो गई , मूसलाधार बारिश शुरू होने के साथ ही जब जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा तो रिजवान को खतरा महसूस हुआ | इससे पहले कि रिजवान कुछ समझ पाता नदी से आता हुआ पानी रिजवान और उसके बच्चों तक आ पहुंचा | नदी का बहाव तेज होने पर रिजवान अपने दो बच्चों को लेकर किनारे की ओर भागा | दोनों बच्चों को सुरक्षित किनारे पर पहुंचाने के बाद रिजवान अपने तीसरे बेटे को लेने वापस आया ,लेकिन तब तक पानी का बहाव और तेज हो गया और रिजवान कमर तक पानी में डूब गया |

हालांकि इसके बावजूद रिजवान ने हिम्मत नहीं हारी और नुकीले पत्थरों पर चलते हुए पानी के तेज बहाव के बावजूद अपने तीसरे बेटे को भी किनारे तक पहुंचा दिया | इसके बाद रिज्वइन का पैर फिसल गया और वो पानी के तेज बहाव में बह गया | किनारे पर खड़े उसके परिवार यह नजारा देखते रह गए और कुछ नहीं कर पाए |   

Exit mobile version