फेसबुक हैक कर ठगी जैसी घटनाओ को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार |

0
4

फेसबुक के दुनिया में करोड़ों यूजर्स हैं । फेसबुक अपने यूजर्स की प्राइवेसी को गंभीरता से लेते हुए हर रोज नए प्राइवेसी टूल्स मुहैया कराता है । बावजूद इसके यूजर्स के फेसबुक अकाउंट हैक हो जाते हैं । किसी भी फेसबुक अकाउंट को हैक करने के लिए फिशिंग अटैक एक सरल तरीका है । हैकर्स इसी का इस्तेमाल करके अकाउंट को आसानी से हैक करते हैं और ठगी जैसी घटनाओ को अंजाम देते है | ऐसे ही एक मामले में धमतरी जिले के पुलिस ने फेसबुक हैक कर ठगी के घटना को अंजाम देने वाली आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है |  

बताया जा राग है कि छत्तीसगढ़ के 12,15 लोगो का फेसबुक हैक कर अपने पेटीएम एकाउंट में पैसा डालने की बात करते थे | आरोपी हैकर किसी के भी फेसबुक आईडी में लिंक भेजता था,लिंक के माध्यम से जुड़े व्यक्ति से ठगी करता था | वह लोगो को अपने परिवार में किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट होने,स्वस्थ्य खराब होने का झूठी जानकारी देकर ठगी की घटनाओ को अंजाम देता था | हैकर लड़कियों का फेसबुक भी हैक कर अश्लील मैसेज भेजा करता था ।