फिर चली राजधानी में गोली ,हिस्ट्रीशीटर बुलठू पाठक की हत्या ,घटना के बाद आरोपी ने किया सरेंडर  

0
12

रायपुर  | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर कोलीकांड की वारदात हुई है |  मामूली विवाद में गोली चलने से हिस्ट्रीशीटर बदमाश बुलठू पाठक की मौके पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । वारदात के बाद आरोपी धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने खुद ही थाने में जाकर खुद को डीडी नगर थाना में जाकर सरेंडर कर दिया |  घटना रायपुरा के पेट्रोल पंप के पास का है |  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है |   

 जानकारी के मुताबिक आरोपी धमेंन्द्र सिंह अपने बेटे शिवेन्द्र सिंह के साथ कार में सुंदर नगर से रिंगरोड स्थित प्रांजल पेट्रोल पंप डीजल भराने जा रहे थे कि सामने से आ रहे मृतक बुलठू पाठक अपने साले सौरभ बंजारे के साथ बुलेट से आ रहा था, कार की लाइट आंखो पर पडना उसे नागवार गुजरा । बुलठू ने कार चालक धमेंन्द्र और उसके बेटे के साथ गाल गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद कार चालक आगे बढ़ गये और पेट्रोल पंप पर पहुंचे जहां पीछा करते करते बुलठू पाठक भी पहुंच गया । विवाद इतना बढा कि बुलठू और उसके साले ने अपने पास रखे बड़े चाकू से धर्मेन्द्र के बेटे पर ताबड़तोड़ वार कर दिये जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया  । जिसके बाद धर्मेन्द्र ने अपनी लायसेंसी पिस्टल निकाल कर आरोपी धर्मेंद्र अपने और बेटे के बचाव में बुलठू की तरफ पिस्टल तानकर फायर किया जो उसके सीने में लगा जिससे उसकी मौके पर ही उसके मौत हो गई । पुलिस के मुताबिक मृतक शहर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था और उसपर पुरानी बस्ती थाना इलाके में करीब 35 से ज्यादा हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट और मारपीट समेत कई संगीन अपराध दर्ज थे । फिलहाल इस मामले में पॉलिस जांच में लग गई है ।