
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व कोरबा जिले के नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्साह है और एक-एक वार्ड से 10 से भी ज्यादा दावेदार सामने आए हैं । पार्टी ठोंक बजाकर प्रत्याशी का चयन कर रही है, एकजुटता से कार्य करते हुए प्रदेश की अधिकांश निकाय चुनाव में जीत हासिल की जाएगी । अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की मुख्य वजह यह है कि सर्वे रिपोर्ट में कांग्रेस को अपनी पराजय स्पष्ट दिखाई दी, इसलिए सीएम भूपेश ने अपने पहली की घोषणा से मुकरते हुए आनन-फानन में यह निर्णय लिया।
उपासने ने कहा कि प्रदेश में सत्ता नहीं होने के बाद भी निकाय चुनाव में उतरने के लिए वरिष्ठ के साथ युवा व नए कार्यकर्ता सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद 11 माह में कांग्रेस का जनाधार गिरा है। वे अपने वायदों को पूरा नहीं कर सके हैं। प्रदेश की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है। शराबबंदी करने हाथ में गंगा जल लेकर कसम खाई, पर अब शराब अधिक दर पर धड़ल्ले के साथ बिक रही है और इसकी राशि पार्टी के खाते में जा रही है। हर किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ और ऋ णमुक्ति प्रमाणपत्र नहीं मिला। अब समिति बना कर दूसरे प्रदेश भेज रहे हैं, जो अध्ययन कर आने के बाद शराबबंदी, किसानों का कर्जा माफ करने के उपाय बताएगी। कांग्रेस ने प्रदेश में केंद्र की विभिन्न योजनाओं को रोक दिया।
उपासने ने पूर्व सी एम डॉ. रमनसिंह का नाम लिए बगैर कहा कि चावल वाले बाबा को शराब वाले बाबा घोषित कर दिया। विकास कार्य ठप हो गए हैं, प्रदेश कर्ज के तले डूब रहा, बेरोजगारों को 2500 रुपये भत्ता देने की घोषणा की, पर अभी तक राशि नहीं मिली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हर मुद्दे पर समिति बनाना फितरत हो गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है, यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस जवान, जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। रेत माफिया, शराब मााफि या व ट्रांसफर माफिया प्रदेश में सक्रिय हो गए हैं। ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश आधुनिकता की ओर जा रहा है और आधुनिक साधनों का उपयोग किया जा रहा है, पर यहां बैलेट पेपर से चुनाव कर पीछे जा रहे हैं। कांग्रेस की मंशा है कि गड़बड़ी कर जीत हासिल की जा सके, पर भाजपा कार्यकर्ता मुस्तैदी से लड़ कर कांग्रेस से जीत हासिल करेंगे।