
वायरल डेस्क / देश में महंगी होती प्याज स्टेटस सिंबल भी बनती जा रही है | साग-सब्जियों के झोले में प्याज का नजर आना गौरवपूर्ण माना जाने लगा है | महंगी हो चुकी प्याज अब खुशियो के मौके पर खासतौर पर शादी ब्याह में बतौर गिफ्ट दी जाने लगी है | गिफ्ट का यह नया नुस्खा कोई विरोध पर्दशन के लिए नहीं , बल्कि घरेलू उपयोगी सामग्री के रूप में भेंट की जा रही है | भले ही लोग हँसे लेकिन मेहमान शादीशुदा जोड़े को प्याज की टोकरी दिखाकर सौंप रहे है | ताकि घराती और बराती भी देख सके की वो कितना महंगा उपयोगी गिफ्ट भेंट कर रहे है | ऐसा ही हुआ कोलकाता में , जब मेहमान स्टेज पर प्याज से भरी टोकरी लेकर पहुंचे थे | इस अनोखे गिफ्ट को देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई |
प्याज के बढ़ते दाम आम लोगों को रुला रहे हैं | किसी को उम्मीद नहीं थी कि प्याज 150 रुपये किलो बिकेगा आम जनता का सब्जियों का बजट बिगड़ा हुआ है | कई लोग कीमती प्याज को गोभी और मूली जैसे अन्य सस्ते विकल्पों के साथ बदलने की कोशिश कर रहे हैं | टिकटॉक पर भी क्रिएटर्स प्याज से जुड़े फनी वीडियो क्रिएट कर रहे हैं, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है | एक शख्स ने शादी में दुल्हन को 5 किलो प्याज गिफ्ट में दी | टिकटॉक पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है |
एक शख्स दुल्हन के लिए गिफ्ट में 5 किलो प्याज की टोकरी लेकर आया. जैसे ही वो स्टेज पर गिफ्ट देने के लिए पहुंचा तो दुल्हन की हंसी छूट गई. उसने प्याज देकर दुल्हन के साथ फोटो क्लिक कराई | इस वीडियो को @sweetykanji नाम के टिकटॉक यूजर ने पोस्ट किया है | जिसके अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं |
पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ”इतना जरूरी और महंगा उपहार… आप जैसा दोस्त हर किसी को प्राप्त हो.” वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ”ये सबसे महंगा गिफ्ट होगा. सोने के जेवर से भी ज्यादा महंगा | आज के समय में प्याज ही लोगों की जरूरत है | न कि पैसे.” टिकटॉक पर इस वीडियो के अलावा एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटोचालक शख्स ने पैसा न लेकर प्याज लेता दिखाई दे रहा है |