Site icon News Today Chhattisgarh

पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती आज मुख्यमंत्री  ने किया नमन, कहा- देश की प्रगति में पूर्व राष्ट्रपति का बड़ा योगदान

रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर नमन किया । मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के देश के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि देश को विज्ञान के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में मिसाइलमैन डॉ.कलाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति को याद किया है । उन्होंने ट्वीट किया है कि “आज ऐसे राष्ट्रऋषि का जन्म दिवस है जिसने बचपन में कठिनाईयों की भट्टी से तपकर निकलकर, भौतिक शास्त्र का ज्ञान अर्जित कर अपने आप को राष्ट्रसेवा में सदैव के लिए संकल्पित कर दिया। अपने अंतिम समय में भी वह युवाओं का पथ प्रदर्शन करते हुए देश को अलविदा कह गये। जयंती पर कोटि कोटि नमन ।


गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से विख्यात भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है |  भारत को बैलेस्टिक मिसाइल और लॉन्चिंग टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाने के कारण ही उन्हें मिसाइल मैन कहा जाता है | उनका जन्म आज ही के दिन 15 अक्टूबर 1931 को दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था । वे भारत के 11वें राष्ट्रपति थे । एपीजे अब्दुल कलाम को भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था । यह सम्मान उन्हें साल 1997 में मिला था । इसके अलावा उन्हें पद्म विभूषण, रामानुजन पुरस्कार, मानद डॉक्टेरेट, डॉक्टर ऑफ साइंस आदि जैसे कई सम्मानों से नवाजा गया । पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का 27 जुलाई, 2015 को शिलॉंग में निधन हो गया था ।   

Exit mobile version