Site icon News Today Chhattisgarh

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि सांसदों के टिकट काटे जाने से नाराजगी स्वाभाविक , लेकिन बगावत नहीं |

भाजपा आज शाम तक अपने 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है । दोपहर बाद दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है । इस बैठक में भाजपा अपने बाकी बचे प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा देगी । बैठक में भाग के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, पवन साय और रामविचार नेताम दिल्ली रवाना हो गये हैं ।

दिल्ली जाने से पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजनांदगांव से चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा कि मैं राजनांदगांव से लड़ूंगा या नहीं  ये फैसला पार्टी का होगा और जो भी आलाकमान फैसला लेगा, उसका पालन किया जायेगा । उन्होंने कहा कि लोकसभा में जीत दर्ज कराना पहली प्राथमिकता है । वहीं वर्तमान सांसदों के टिकट काटे जाने से नाराजगी पर उन्होंने कहा कि नाराजगी स्वाभाविक है । लेकिन पार्टी में कहीं भी बगावत नहीं है । हम सब मिलकर काम करेंगे | 

Exit mobile version