Site icon News Today Chhattisgarh

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम भूपेश पर साधा निशाना , कहा – बघेल सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकारा | जहां-जहां गए वहां कांग्रेस की डुबो दी लुटिया |

रायपुर / बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को मिले भारी बहुमत के बाद शुक्रवार को प्रेस कॉंफ्रेंस की | इस दौरान रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा |  उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दावा किया था कि 11 में से 11 सीटे जीतेंगे, पर पांच माह में जनता ने यहां की सरकार को नकारा है इसलिए यहां पर 11 में से 9 सीट भारतीय जनता पार्टी को मिली है। उन्होंने कहा कि जनता भूपेश सरकार के कामकाज से त्रस्त हो गई है | उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार यहां पर केवल और केवल बदलापुर की राजनीति की। भूपेश बघेल जहां जहां गए वहाँ वहां पर कांग्रेस का भट्ठा बैठने का काम किया । रमन सिंह ने कहा कि चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले भूपेश बघेल कहते थे कि छत्तीसगढ़ राज्य में जिस पार्टी की सरकार रहती है, लोकसभा चुनाव में उसके सांसदों को ही जीत मिलती है. इसलिए इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 11 सांसद प्रदेश से आएंगे, लेकिन नतीजा सबके सामने है |  

डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पीएम नरेन्द्र मोदी को आइना भेजने को लेकर भी निशाना साधा है | उन्होंने कहा कि अब उसी आइने में सीएम बघेल को अपना चेहरा देखना चाहिए |  उनके अपने क्षेत्र में जहां से राज्य सरकार के तीन अन्य मंत्री भी है, उस दुर्ग में बीजेपी को सबसे बड़ी जीत मिली है |  गौरतलब  है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 9 सीटे आई , तो वही कांग्रेस ने 2 सीटों पर कब्जा किया है |   

Exit mobile version