Site icon News Today Chhattisgarh

पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के वकील ने जवाब पेश करने के लिए पुलिस से लगाई गुहार , मांगा 20 दिनों का समय |

डीकेएस अस्पताल में अनियमितता के जांच के दौरान पुलिस ने डॉ. पुनीत गुप्ता को बयान दर्ज करवाने के लिए थाने बुलाया था । लेकिन तबीयत खराब हो जाने का हवाला देते हुए पुछताछ कि लिए हाजिर नहीं हुए । उनके जगह उनके वकील थाने पहुंचकर पुलिस से 20 दिन का समय की मांग की है । बता दें कि डीकेएस अस्पताल में करोड़ों के घोटाले के मामले में गोलबाजार पुलिस अब तक 20 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुके हैं । 

हालांकि पुलिस ने 20 दिन की मोहलत देने से डॉ. गुप्ता को मना कर दिया है | अब पुलिस ने भी साफ कह दिया कि उनके पास सिर्फ 3 दिन का समय शेष है |  इस तीन में डॉ. गुप्ता को थाने आकर बयान दर्ज कराना होगा नहीं तो गिरफ्तारी हो सकती है |   

 बता दें कि  डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सहारे ने पुनीत गुप्ता पर डीकेएस अस्पातल में गड़बड़ी और दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए राजधानी के गोल बाजार थाने मेंFIR दर्ज करवाई है ।  सोमवार को जांच दल के ऑडिटर्स ने मामले से जुड़े दस्तावेजों की ऑडिटिंग शुरू कर दी है । साथ ही पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है । पुलिस कम्प्यूटर में दर्ज जानकारी जुटाने में लगी हुई है ।

Exit mobile version