पुलिस हिरासत से भागे चोरी के आरोपी की लाश मिला फांसी के फंदे में झूलते हुए |

0
15

अंबिकापुर | पुलिस हिरासत से भाग कर एक चोरी के आरोपी ने निजी अस्पताल के खिड़की से लगे कूलर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना भटगांव थाना क्षेत्र का है  | बताया जाता है कि लाखों रुपए की चोरी के आरोप में पुलिस 30 पंकज नाम के युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली थाना लेकर आई थी । बताया जा रहा है कुछ दिन पहले एक दुकान कुछ युवक सीसीटीवी कैमरा लगाने गए थे उसी दौरान दुकान से करीब 13 लाख रुपए चोरी हो गए थे । जब पैसे गायब होने की जानकारी दुकानदार को हुई तो उसने कोतवाली थाना में ​शिकायत दर्ज कराई थी । घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे हुए हैं, लेकिन कुछ भी कहने से बच रहे हैं. मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है

जानकारी के अनुसार मृतक युवक पंकज भटगांव थाना इलाके का रहने वाला है | बताया जा रहा है कि लाखों के चोरी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था |  पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया था और रात को जेल से फरार हो गया |  इसके बाद युवक का शव करीब तीन सौ मीटर दूर एक निजी अस्पताल में लगे खिड़की के ग्रील और कूलर के सहारे फाँसी लगे हालत में मिला ।

बतादें कि 27 जून को स्थानीय कुंडला वसुंधरा निवासी प्लाई व्यवसायी तनवीर सिंह की अलमारी से तेरह लाख रुपए तब चोरी हुए जबकि घर का खराब सीसीटीवी कैमरा सुधारने चोपडापारा स्थित शानू वर्मा ग्लोबल इंफ़ोटेक से पंकज व इमरान बनाकर लौटे । तनवीर लगातार इस मामले में पूछताछ करता रहा लेकिन दोनो युवको ने चोरी से इंकार कर दिया । इसके बाद 11 जुलाई को तनवीर ने रिपोर्ट दर्ज कराइ गई । जिस पर पुलिस जांच कर रही थी | बताया जा रहा है कि पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने चोरी कबूल कर ली थी | पुलिस ने बताया कि पंकज लघुशंका के बहाने निकला और चकमा देकर भाग निकला । उन्होंने बताया कि तड़के उसका शव सायबर ऑफ़िस से करीब तीन सौ मीटर दूर नीजि अस्पताल की खिड़की पर फांसी लगे हाल में मिला । प्रथम दृष्ट्या आरोपी के शरीर में कहीं भी चोट के कोई निशान नही है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है