Site icon News Today Chhattisgarh

पुलिस हिरासत भागकर आरोपी ने कर ली आत्महत्या , थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित |

अंबिकापुर | पुलिस हिरासत से फरार होने के आरोपी की ख़ुदकुशी के मामले में आईजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है । आईजी केसी अग्रवाल ने माना पुलिसकर्मियों ने चुक हुई है और इस मामले की विभागीय जांच बैठाई जाएगी । दरअसल पुलिस हिरासत से भागे आरोपी पंकज का निजी अस्पताल में कूकर से लटकर फांसी लगाने का मामला सामने आया था । मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है |  जहां लाखों रुपए की चोरी के आरोप में पुलिस ने पंकज नाम के युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली थाना लेकर आई थी ।

गौरतलब है कि  स्थानीय कुंडला वसुंधरा निवासी प्लाई व्यवसायी तनवीर सिंह की अलमारी से तेरह लाख रुपए तब चोरी हुए जबकि घर का खराब सीसीटीवी कैमरा सुधारने चोपडापारा स्थित शानू वर्मा ग्लोबल इंफ़ोटेक से पंकज व इमरान बनाकर लौटे । तनवीर लगातार इस मामले में पूछताछ करता रहा लेकिन दोनो युवको ने चोरी से इंकार कर दिया । इसके बाद तनवीर ने शिकायत दर्ज कराइ थी । जिस पर पुलिस जांच कर रही थी | बताया जा रहा है कि पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने चोरी कबूल कर ली थी | लेकिन पुलिस हिरासत से भागकर युवक ने डीसी रोड स्थित निजी अस्पताल के खिड़की में लगे कूलर में फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है युवक ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण अज्ञात है।

Exit mobile version