
राकेश शुक्ला
कांकेर | पुरे देश के वीर शहीदों के बलिदान को अविस्मरणीय और यादगार बनाने के किये काँकेर पुलिस लाइन में आज पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया | जिसमे पिछले एक वर्ष में देश के विभिन्न हिस्सों में सभी राज्यो के पुलिस ,केंद्रीय अर्धसैनिक बल ,असम राइफल्स, BSF, ITBP, CRPF, CISF, SSB ,सहित सभी फोर्स के वीर जवानों ने मातृभूमि के लिए अपने सर्वोच्च और सर्वस्व न्योछावर कर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दिए है | उन सभी वीर सपूतों के नामावली सूची का पाठन किया गया और शहीद स्मारक में उनकी वीरता को नमन करते हुए पुष्प चक्र ,एवम पुष्पांजलि अर्पित किया गया |
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को याद करके परिजनों की आँखे नम हो गई | किसी ने अपने बेटे तो किसी ने अपनी पति और बच्चों ने अपने पीटा को नम आँखों से श्रधांजलि दी |
इस अवसर पर कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी,DIG काँकेर टी आर पैकरा, SP काँकेर के एल ध्रुव ,ASP काँकेर कीर्तन राठौर ,ADM काँकेर एम आर चेलक, पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले,भरत मटियारा, SDOP तस्लीम आरिफ,DSP जगदीश उइके,DSP अमृत कुजूर ,सहित वीर शहीदों के परिजन एवं काँकेर पुलिस के सभी थाना प्रभारी एवम अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मीडिया के सदस्यगण उपस्थित होकर सभी ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किए ।