Site icon News Today Chhattisgarh

पुलिस ने दबिश देकर होटलो में गौ-मांस बेचने वाले पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार , दर्जन भर से ज्यादा फरार |

कांकेर | कांकेर से सटे आतुरगांव के जंगल में पुलिस ने गाय को काटकर उसका मांस बेचे जाने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है | वही मौके से  20 से ज्यादा आरोपी मौके से फरार हो गए | मौके से मृत गाय के अवशेषों को बरामद कर पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है |  पकड़े गए आरोपियों के साथ कुल्हाड़ी एवं अन्य हथियार भी बरामद किए गए है । बहरहाल पुलिस ने संबंधित धारा में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है ।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सुचना मिली थी कि गाय काट कर विभिन्न होटलों में गाय मांस बेचे जा रहे है | इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए  इस गिरोह के करतूतों का पर्दाफाश किया | पुलिस ने  मौके पर दबिश दी तो पांच लोग गाय की मांस को अलग कर रहे थे । पुलिस टीम को जंगल में देखकर भगदड़ मच गई, यहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि बीस से ज्यादा लोग फरार हो गए |  मौके से 5 कुल्हाड़ी और मांस काटने वाला हथियार, डिब्बे में गाय का खून और बोरी में गाय की सिर कटी मुंडी बरामद किया गया ।


डॉक्टर ने इलाज करने के लिए मांगा था गाय का खून 



 आरोपियों के मुताबिक एक शख्स को टीबी की बीमारी है ,उसका इलाज भी चल रहा है | लेकिन इलाज से भी उकसी तबियत कोई सुधार नहीं आ रहा है | उन्होंने बताया कि एक महिला डाक्टर ने टीबी की बीमारी ठीक करने का दावा किया । उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने परिजनों से गाय का गरम कलेजा और ताजा खून से उसकी बीमारी ठीक करने  दावा किया था | जिसके बाद इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया | 

Exit mobile version